फर्रुखाबाद: जनपद हरदोई व फर्रुखाबाद के बीच की 60 किलोमीटर की दूरी अब महज 24 किलोमीटर ही रह जायेगी| सरकार ने दोनों जिलो को जोड़ने के लिये अर्जुनपुर के पुल को लगभग मंजूरी दे दी है| केबल वजट सत्र में उसकी मंजूरी होना बाकि है|
सांसद मुकेश राजपूत व हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा ने बढ़पुर के एक गेस्ट हॉउस में प्रेस वार्ता की| जिसमे उन्होंने कहा कि अर्जुनपुर का पुल बनने से पिछड़े क्षेत्र के विकास होगा| लगभग 6 महीने के भीतर वजट सत्र में इसकी मंजूरी हो जायेगी| लगभग पौने दो किलोमीटर लम्बे पुल के निर्माण के लिये 65 करोंड़ का वजट मंजूर होने वाला है|
वही सांसद मुकेश राजपूत ने इसके ही साथ कहा कि शुकरुल्लापुर, भोलेपुर, देवरामपुर क्रासिग का फ्लाई ओबर भी जल्द शुरू हो जायेगा | प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलना बांकी है| जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी व जिला महामंत्री विमल कटियार आदि मौजदू रहे|