लूट के आरोप में पेश ना होनें पर दो दारोगाओं के खिलाफ कुर्की वारंट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) न्यायालय में चल रहे लूट और मारपीट में मामले में हाजिर ना होनें पर कोर्ट नें आरोपी दो दारोगाओं के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया है| दोनों दारोगा के खिलाफ पूर्व में गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है|
विगत 3 मई 2016 को को फतेहगढ़ के मोहल्ला बजाजा निवासी सुनील कुमार गुप्ता गांधी ने न्यायालय में अपने एक मामले की पैरवी में जा रहे थे| उसी दौरान उपनिरीक्षक आलोक वर्मा व गौतम कुमार के साथ ही चार-पांच अज्ञात पुलिस कर्मियों नें उने घेर कर मारपीट व गाली गलौज कर दिया था, विरोध करने पर घड़ी और अन्य कीमती सामान की लूट कर ली थी| इस मामले में कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट नें तलब किया था| लेकिन वह हाजिर नही हुए| इसके बाद न्यायालय नें दोनों आरोपी दारोगाओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर कोतवाली फतेहगढ़ को तामिल करानें के आदेश दिये| लेकिन उसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नही हुए| जिसके बाद कोर्ट नें कुर्की वारंट जारी कर दोनों आरोपी दारोगाओं को आगामी 22 नवबंर तक तामिल करानें के आदेश कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दिये|
कोर्ट ने डीजीपी को भी लिया पत्र
कोर्ट नें हाजिर ना होनें के मामले में एंटी डकैती न्यायालय के विशेष न्यायाधीश नें पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करनें के आदेश दिये हैं|