फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद में बुलायी गयी बैठक में पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के सामने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 66 करोड़, एक लाख, 15 हजार का बजट बिना किसी विरोध के पास हो गया।
बैठक में पहुंचे सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने शपथ दिलायी। इसके बाद कार्यालयधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने सभासद व पालिकाध्यक्ष के समक्ष 66 करोड़, एक लाख 15 हजार का बजट पेश किया, जो सर्वसम्मत से पास कर दिया गया। इसके साथ ही पालिका के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 248 सफाईकर्मी, 32 ट्रैक्टर चालक, 13 बिजली मिस्त्री, 6 कम्प्यूटर आपरेटर, चार बेलदार के ठेकों पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव भी पास हो गया। बैठक में सदर विधायक के द्वारा आवारा पशुओं को बेड़ा रास में रखने की सलाह दी गयी। सभासद धर्मेन्द्र कनौजिया ने स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा निर्मित किये जाने वाले शौचालय का पैसा अभी तक खातों में न पहुंचने की शिकायत की। सभासद रवीश द्विवेदी ने खराब पाइप लाइनों को दुरुस्त करने की बात रखी।