मिल्क बैन ने दो भट्टा मजदूरों को कुचला, हाई-वे तीन घंटे जाम

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के मुरास कन्हैया के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर रविवार तड़के दुग्ध वाहन ने दो भट्टा मजदूरों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया| जबकि एक सब्जी बिक्रेता जख्मी हो गया| आक्रोशित परिजनों ने हाई-वे जाम कर दिया| तीन घंटे बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पंहुच कर जाम खुलाया और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी 40 वर्षीय भारत पुत्र राधेश्याम व 35 वर्षीय शिशुपाल पुत्र अनोखेलाल अपनी साइकिल से सुबह भट्टा पर मजदूरी करने के लिये जा रहे थे| उनके ठीक पीछे गैसिंगपुर निवासी सब्जी विक्रेता खुदाबक्श पुत्र मुस्तफा सातनपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने साइकिल से जा रहा था| जब वह मुरहास कनईया के निकट पंहुचे तो पीछे से आये दुन्घ वाहन (पिकअप) ने खुदाबक्श को टक्कर मार दी| आवाज सुनकर आगे चल रहे भारत व शिशुपाल ने पिकअप का नम्बर देखने का प्रयास किया तो चालक ने दोनों को कुचल कर घायल कर दिया|घटना के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया| सूचना मिलने पर भारत कि पत्नी मीरा और शिशुपाल कि पत्नी विमलादेवी मौके पर परिजनों के साथ पंहुची| घटना एस्थल से मृतक का गाँव करीब होने के कारण कुछ ही देर में दर्जनों ग्रामीण आ गये| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की 108 और 100 नम्बर पर दर्जनों फोन किये लेकिन किसी ने नही उठाया| जिसके बाद भारत और शिशुपाल ने मौके पर ही तडप कर दम तोड़ दिया| जिससे परिजन भड़क गये और उन्होंने एक ट्रक को सड़क के बीचो बीच खड़ा कराकर जाम लगा दिया|
जाम लगने के कुछ ही देर में हाई-वे पर कई किलोमीटर लम्बे वाहन खड़े हो गये| घटना सुबह लगभग 5 बजे की है| लगभग दो घंटे बाद सीओ मोहम्दाबाद उमेश शर्मा, सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह, सीओ सिटी आलोक कुमार, कोतवाली फतेहगढ़ अनूप निगम के साथ ही साथ जहानगंज, कमालगंज, नवाबगंज थाने कि पुलिस के साथ ही साथ पीएसी भी बुला ली गयी| लेकिन ग्रामीणों ने भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर को मौके पर बुलाने की मांग रख दी| जब विधायक से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा वह लखनऊ है| इसके बाद उनके पुत्र मौके पर पंहुचे | एसडीएम सदर ररमेश यादव भी मौके पर आ गये| एसडीएम ने मुआवजा और कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलाया| पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| जबकि घायल खुदाबक्श ने मोहम्मदाबाद में हीअपना इलाज कराया|

सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा| अभी तहरीर नही मिली है|