फर्रूखाबाद:सोमबार को जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु की मौजूदगी में ईबीएम मशीनों का प्रथम रेन्डमाइजेशन विधानसभावार आॅनलाइन किया गया। जिसमे विभिन्य राजनैतिक दलों के लोग भी मौजूद रहे|
सूचना विज्ञान केन्द्र फतेहगढ़ में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन जो जनपद की चारो विधानसभाओं में वोटिंग कराने के लिए प्रयोग की जायेंगी। उनका प्रथम रेन्डमाइजेशन विधानसभावार आॅनलाइन किया गया। यह रेन्डमाइजेशन विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, अपर जिलाधिकारी आरबीसोनकर तथा चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसरों की मौजूदगी में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन द्वारा किया गया।
रेन्डमाइजेशन के पश्चात जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु एवं अपर जिलाधिकारी आरबीसोनकर, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नदीमफारूखी भी फतेहगढ़ स्थित आफीसर्स क्लब पहुॅचें और जिलाधिकारी ने वहां पर ईवीएम का स्ट्रांगरूम अपने समक्ष खुलवाया ।