फर्रुखाबाद:(अलीगंज) बीते दो दिनों के भीतर जहरीले शराब से मरने वालो की संख्या लगभग तीन दर्जन पंहुचें के बाद सोमबार को बीजेपी का जाँच दल अलीगंज पंहुचा| जंहा उन्होंने मृतकों के परिजनों से भेट कर उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की| फ़िलहाल फर्रुखाबाद में मृतको की संख्या देर रात तक आठ पर पंहुच गयी| शाम को नवाबगंज के मिलिकिया निवासी 40 प्रमोद ने लोहिया अपस्ताल ,में दम तोड़ दिया और नवाबगंज के कनासी निवासी 22 जुम्मन ने एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली| वही लोहिया में भर्ती कनासी निवासी 50 वर्षीय महाराम की हालत भी खतरे में है|
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने एटा के अलीगंज और फर्रुखाबाद के मेरापुर और कायमगंज तक कच्ची शराब पीने से हुई मौतों की जाँच कमेटी गठित कर उन्हें मौके पर भेजा | जाँच कमेटी में मुख्य रूप से एटा के सासंद राजवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया, फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत के साथही साथ सात नेताओ का सदस्यीय दल अलीगंज स्थित एक गेस्ट हॉउस पंहुचा|
जंहा उन्होंने मृतकों के परिजनों से भेट कर हालचाल लिये| इसके साथ ही साथ जाँच दल ने पत्रकारों को बताया कि इतनी बड़ी घटना के होने पर अखिलेश सरकार को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए| उन्होंने कहा की केंद्र इस मामले की सीबीआई जाँच के लिये तैयार है केबल प्रदेश सरकार सीबीआई जाँच की संस्तुति कर दे| उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में अबैध शराब का कारोबार स्थानीय सत्ता पक्ष के कुछ नेताओ के इशारे पर होता चला आया है| जाँच दल ने यह भी कहा कि नगला ट्पुआ एक गाँव है जिसमे अभी भी अधिकारी चाहे तो ट्रको शराब बरामद कर सकते है| उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतको के परिजनों को कम से कम 10_10 लाख रुपये देने की भी मांग की|
इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर, जिला महामंत्री विमल कटियारऔर वीरेन्द्र कठेरिया आदि मौजूद रहे |