नियुक्ति पत्र ना मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

dhrnaaफर्रुखाबाद: जिले के प्रशिक्षु शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरण में देरी होने पर दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर दरी पर बैठ गये| विभाग के खिलाफ जमकर नारेवाजी भी की गयी|

पूर्व में प्रसारित सूचना के अनुसार जिले के दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षको अपने नियुक्ति पत्र लेने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंहुचे| सुबह से ही कार्यालय के बाहर भीड़ लगी रही| लेकिन किसी भी उन्हें सही मार्गदर्शन नही दिया| देखते देखते शाम तक भीड़ और अधिक बढ़ गयी| आरोप है की शाम को लगभग पांच बजे बीएसए कार्यालय पंहुचे और मौके पर प्रशिक्षु शिक्षको को नियुक्ति पत्र देने की बात से इंकार के बाद वापस चले गये| जिसके बाद सभी भडक गये| गुरुवार को शाम से ही आक्रोशित भीड़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर घरने पर बैठ गयी| प्रशिक्षु शिक्षको का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नही मिल जाता तब तक वह नही हटेगे|
बेसिक शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल ने जेएनआई को बताया कि पूर्व के दो दिनों वह विभागीय कार्य से व्यस्त रहे| नियुक्ति पत्र तैयार किये जा रहे है| शुक्रवार को सुबह 10 बजे से वितरण किया जायेगा|