फर्रुखाबाद: बीते पांच दिनों से अपनी पगार बढाये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे कारीगर उस समय आक्रोशित हो गये| जब उनके साथी की पिटाई जरदोजी कारखाने के मालिक ने कर दी| आक्रोशित कारीगरों ने शहर कोतवाली का गेट घेर कर नारेवाजी भी की|
अपनी दिहाड़ी बढाये जाने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के चलते सभी कारखानों के मजदूर हडताल पर चल रहे है साथ ही साथ जिस भी कारखाने में कारीगर काम करते मिलते है वह जाकर उनका काम बंद करा करा देते है| बुधवार को बाग रुस्तम निवासी ईरसाद पुत्र हामिद झंडे तल्ले निवासी खतीन के कारखाने में गया और काम क्र रहे कारीगरों से काम बंद करने को कहा| ईरसाद ने आरोप लगाया है की उसे कारखाने के मालिक व उनके पुत्रो ने जमकर मारपीट कर दी|
जब यह बात उनके साथियों को पता चली तो वह आक्रोशित हो गये| पहले उन्होंने चौक पर नारेवाजी की फिर पैदल ही नारेवाजी करते हुए शहर कोतवाली आ गये| सैकड़ो की संख्या में कारीगरों ने कोतवाली घेर ली| और नारेवाजी के साथ जरदोजी कारखाने के मालिक खातिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की| कारीगरों की हडताल पांच दिन बाद भी जारी रही|
शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने आला अधिकारियो को अवगत कराया तो कोतवाली पंहुचे आला अधिकारियो ने समझाबुझा कर मामले को शांत कर दिया|
कारीगरों की मांगो को सुनने के लिए अधिकारियो के साथ कोतवाली गये तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने बताया की कारीगरों को एक सप्ताह का समय दिया गया है| एक सप्ताह में कोई न कोई रास्ता निकाला जायेगा|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]