उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 25 से

Uncategorized

Teacher2लखनऊ: प्रदेश में उर्दू भाषा शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 25 से शुरू होकर 30 अक्तूबर तक चलेगी। इसके लिए मेरिट 22 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी। इसकी खास बात यह होगी कि इस बार काउंसलिंग में दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, ताकि भविष्य में सीटें बढ़ने के बाद इनको मौका दिया जा सके।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए यह भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जानी हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विभागीय स्तर पर उर्दू शिक्षकों के पदों को करीब 7200 करने की तैयारी है। इसलिए उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए पद से अधिक आवेदन आने के कारण काउंसलिंग में दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर ली जाएं और तय समय पर मेरिट सूची जारी करते हुए यह प्रक्रिया पूरी की जाए।