फर्रुखाबाद : कायमगंज बाईपास पर बने करोडो रुपये कीमत के आश्रम पर कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी है वर्तमान और पूर्व महंत आमने सामने आ गये है | मंगलवार को पूर्व महंत ने अपने कुछ साथियो के साथ पहुच कर आश्रम पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया तो मामले की भनक आश्रम से जुड़े लोगो को लग गयी कुछ समय के बाद काफी सख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी | भीड़ ने पूर्व महंत व उसके साथियों को भगा दिया | सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर पूछताछ की है | आरोपी बालू व ईट भी छोड़ कर भाग गये है |
थाना मऊदरवाजा के रायपुर चौकी के निकट बाबा अमर दास के दो आश्रम है| बाबा अमर दास की कुछ सालो पहले मौत हो जाने के बाद उनके दो चेले महंत राघव दास व बजरंगदास को आश्रम की देखरेख के लिए रखा था | तकरीवन पांच साल पहले बाबा अमरदास की मौत हो गयी | तब से दोनों महंत अमरदास के आश्रम की देख रेख कर रहे थे | तकरीवन एक साल पहले महंत बाबा बजरंगदास को आश्रम के अन्दर एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया गया था |
बजरंगदास की इस हरकत के चलते साधु समाज ने महंत बजरंग दास को आश्रम से निकाल दिया था | उनके स्थान पर शंकर दास को राघव दास ने आश्रम का महंत बनाया गया था | इसके साथ की महंत राघव दास के अब दोनों आश्रम कब्जे में आ गये | रायपुर चौकी के पास वाले आश्रम में महंत राघव व रेलवे के पुल के निकट बने आश्रम को उनके शिष्य महंत शंकर देख रहे थे | आश्रम में कुछ जमीन रेलवे की भी बतायी गयी है |
मंगलवार को पूर्व महंत बजरंग दास अपने कुछ साथियों के साथ आश्रम पर आ गया ,और बालू व ईट भी आश्रम के बाहर डलवा डी मंगलदास को आया देख आश्रम पर भीड़ लग गयी दोनों महंत आपस में ही भीड़ गये | इस दौरान बाबा महंत राघव दास मौके पर मौजूद नही थे | वह राम नवमी पर अयोध्या गये हुए है | पूर्व महंत के साथ कई लोग भी आये थे एक युवक की मोटरसाईकिल पर वीरू यादव लिखा था | भीड़ ने महंत समेत सभी को खदेड़ दिया | और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी | सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और पूछताछ की |
महंत राघव दास ने बताया की पूर्व महंत बजरंग दास अबैध तरीके से आश्रम पर कब्ज़ा कर रहे है | उनके पास आश्रम के कागजात है जो अयोध्या से बापस आकार पुलिस के सामने पेश करेगे |