मार्ग दुर्धटना में गन फैक्ट्री के एमसीएम की मौत,पत्नी सहित चार गम्भीर

Uncategorized

ramraj5फर्रुखाबाद: बीती रात कार से दावत खा कर लौट रहे गन फैक्ट्री कानपुर के मास्टर क्रस्ट मैंन की मार्ग दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी| हादसे में उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्रबधू सहित चार गम्भीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें उपचार हेतु निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कैंट कालोनी काशीमबाग़ निवासी रामराज पुत्र प्रभुदयाल अपने समधी रमेश चन्द्र वाल्मीकि निवासी वितरिया छिवरामऊ के पुत्र दीपक कुमार की शादी में शामिल होने अपने परिवार के साथ गया था| ramraj 3रात तक़रीबन 11 बजे वह कार से अपनी पत्नी शीला देवी, पुत्र राज चौधरी,पुत्रबधू रेनू के साथ वापस आ रहा था| कार को रामराज खुद चला रहे थे| जब वह फतेहगढ़ के ग्राम महरुपुर के निकट पंहुचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको डिपर मारा जिससे उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और रामराज परिवार के साथ बुरी तरह घायल हो गये|
सभी को टेक्सी में लाद कर उनका पुत्र राज चौधरी रात 12 बजकर 45 मिनट पर लोहिया अस्पताल पंहुचा| मौके पर मौजूद डॉ. ने रामराज को मृत घोषित कर दिया| और हालत गम्भीर होने पर सास बहू को रिफर कर दिया गया| दोनों को आवास विकास में निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है| वही मृतक के छोटे पुत्र विकास चौधरी ने सदमे में आकर खुद ही अपना सर पटक पटक कर लहूलुहान कर लिया|
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भेजा|