आइओएस पर व्‍हाट्सएप वॉयस कॉलिंग जल्‍द आने के संकेत

Uncategorized

vats appनई दिल्ली:एंड्रायड पर आने वाले अपने नये वॉयस कॉल फीचर की वजह से व्हाट्सएप इन दिनों लगातार खबरों में है। इस लेटेस्ट फीचर के लिए आइफोन यूजर्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब लीक हुए कुछ स्क्रीनशॉट्स भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह जल्द ही होने वाला है।

लीक हुए स्क्रीनशॉट में जेलब्रेक वाले आइफोंस दिख रहे हैं जिनमें व्हाट्सएप वी2.11.17.444 बीटा डाला गया है। साथ ही स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर के आइओएस इंटरफेस को देखा जा रहा है।

अभी आइओएस एप स्टोर में व्हाट्सएप वर्जन 2.11.16 उपलब्ध है जिसका मतलब है कि अगला अपडेट वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ आएगा।

गत माह कुछ आइफोन यूजर्स का दावा था कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन में कॉलिंग बटन देखा गया लेकिन ये बटन यूजर को वीओआइपी कॉल की जगह फोन के जेनेरिक डायलर की तरफ रिडायरेक्ट कर रहे थे।

व्हाट्सएप के इस नये फीचर को सबसे पहले एंड्रायड प्लेटफार्म पर दिया गया है। अभी लीक हुए स्क्रीनशॉट्स यह कफर्म कर रहे कि अगला अपडेट आइओएस को मिलेगा। अन्य बड़े प्लेटफार्म-विंडोज फोन अभी भी इंतजार की कतार में हैं।