बिखराव की तरफ ढकेलने वाले निर्णय कर रही सपा: प्रेमलता कटियार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन प्रक्रिया पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचीं प्रेमलता कटियार ने मीडिया के सामने प्रदेश सरकार को भी जमकर निशाना बनाया। उन्होंने शहर के बिगड़े हालात और कानून व्यवस्था के साथ-साथ सपा सरकार के निर्णय को बिखराव वाले निर्णय करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव से पहले जो लोक लुभावन घोषणायें हुईं थीं, उन पर सरकार खरी नहीं उतर रही हैं।

प्रेमलता कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बनने के बाद कानून व्यवस्था में भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। हत्या, लूट, चोरी, अपहरण की बारदातें तो हो ही रही हैं साथ में प्रदेश सरकार ऐसे निर्णय व योजनायें चला रही है जिससे जनता में बिखराव की स्थिति बन रही है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं को तीस-तीस हजार रुपये देने की बात पर प्रश्नचिन्हं लगाते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय पूर्णतः गलत है। सिर्फ अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं को ही क्यों? उस श्रेणी में आने वाले हर वर्ग की छात्राओं को रुपये देने की घोषणा सरकार ने क्यों नहीं की। यह बिखराव की स्थिति पैदा करने वाला एक कदम है। सरकार गैर जिम्मेदार तरीके से कार्य कर रही है।