आरक्षण के विरोध में हड़ताल पर जाना कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की आकस्मिक बैठक डा0 अम्बेडकर पार्क फतेहगढ़ में जिलाध्यक्ष सत्यपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रान्तीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर विरोधी लोग हड़ताल आदि करके संसद में लिये गये निर्णय का विरोध कर रहे हैं, जो कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्व शासन/प्रशासन कर्मचारी नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही करे। संसद में जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों का यह निर्णय है। कर्मचारियों एवं जनता को इसका सम्मान कर प्रदेश में अमन शान्ति बनाए रखें।

जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि अनुसूचित जाति जन जाति के सभी कर्मचारी/ अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहकर किसी प्रकार आकस्मिक सेवा- बिजली, चिकित्सा आदि वाधित न होने दें। उन्होंने कर्मचारियों से संयम बरतने की अपील की। रामदत्त बौद्ध ने कहा कि डा0 अम्बेडकर द्वारा गैर बराबरी को समाप्त करने की संविधान में की गई पहल और वर्षों से अनुसूचित कर्मियों के रिक्त पदों पर आरक्षण पूरा करने से विरोधी लोग परेशान हैं। प्रोन्नति में आरक्षण होने से दबा हुआ आरक्षण पूरा होगा।

दयानंद ने कहा कि जब तक आरक्षण पूरा नहीं हो जाता तब तक लड़ाई जारी रखी जायेगी। अनुसूचित वर्ग के कर्मचारी इसके लिए एकजुट रहें। बैठक में विजय कनौजिया, सुधीर कुमार, डा0 बादशाह, आदित्य, निर्मल, सर्वेश कुमार, डा0 भगवानदास, जाहर सिंह, संग्राम सिंह, के के निगम, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, रवि, आशुतोष मणि, होशियार सिंह, रूप किशोर, महेश चन्द्र, सुरेश चन्द्र, ग्रीश चन्द्र आदि मौजूद रहे।