भाई की चाहत खींच लाई बहन को सलाखों के पार

Uncategorized

फर्रूखाबादः दीपावली के तीसरे दिन होने वाले भइयाद्वयूज के त्योहार का नजारा जिला जेल में भी नजर आया। जहां काफी दूर दराज से महिलाये आपने भाइयो को द्वयूज पर टीका लगाकर मिठाई खिलाने  के लिये पहुंची। कई महिलायें मिलाई का समय समाप्‍त हो जोने के कारण भाइयों से मिले बगैर ही लौट गयीं।

जनपद कि जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार में सुबह से ही महिलाओं का जमावड़ा लगने लगा था। जेल गेट के बाहर लम्बी लाइनो मे महिलाओ ने कई घन्टे खड़े रहने के बाद अपने भाईओं से मुलाकात कर पाई। तो वही कुछ महीलायें समय से ना पहुंच पाने के कारण निराश और थक कर वापस लौट गयी। जेलो मे त्योहारों पर कई मुलाकती बगैर मुलाकात के ही लौट जाते है और या ले-दे कर मुलाकात कर पाते है।

प्रातः से ही शुरू हुई जेलो मे मुलाकात के दौर को देखते हुये जेल प्राशासन ने कोई विशेष व्यवस्था तक नही की, जिससे मुलाकातियों को समय से मुलाकात कराई जा सके। केन्द्रीय कारागार मे दोनो पाली की मुलाकातो मे 354 मुलाकातियो ने मुलाकात की जिसने से अधिकांश महिलायें थीं।