बीमार चल रहा है पुलिस का डायल 100

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद : बीते लगभग तीन दिनों से पुलिस लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम की सबसे महत्वपूर्ण 100 नम्बर सेवा ठप पड़ी है| कंट्रोल रूम में सात टेलीफोन सेट लगे है| जिमसे भी काल आनी लगभग बंद हो गयी है|

100 नंबर पर काल किये जाने पर फोन कानपुर कंट्रोल रूम में रिसीव हो रहा था।टेलीफोन विभाग कोशिश के बावजूद खराबी को ठीक नहीं कर सका।जनपद में आपराधिक घटना होने पर नागरिक पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर पर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देते हैं। लेकिन खुद 100 नम्बर पर काल करने पर नम्बर ही नही लगता| जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|मजे की बात यह है की अब जनता अपनी परेशानी को थानों में फोन कर बतायेगी| लेकिन मऊदरवाजा,कंपिल,जहानगंज, शमसाबाद, मेरापुर थाने के बेसिक फोन भी वर्षो से खराब पड़े है| जिसकी सुध लेने वाला कोई नही|

रेडियो निरीक्षक एमके दुबे ने उन्हें बताया कि खराबी को दूर करने के लिए कानपुर टेलीफोन एक्सचेंज से संपर्क किया है। लिखित पत्र भी भेजा गया है।