यूपी: 276 बीडीओ के पद पर सीधी होंगी भर्तियां

Uncategorized

jobsउत्तरप्रदेश में खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू कराने की योजना है। शासन ने 276 रिक्त पदों को सीधी भर्ती व पदोन्नति से भरने के लिए अधियाचन संबंधी पत्र लोकसेवा आयोग को भेज दिया है। हाल ही में 94 खंड विकास अधिकारियों को डीडीओ, पीडी जैसे पदों पर पदोन्नति दी गई थी। इससे तमाम क्षेत्र पंचायत कार्यालयों पर या तो बीडीओ नहीं हैं या प्रभारी बीडीओ से काम चलाया जा रहा है।

[bannergarden id=”8″]
विकास कार्यों के जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन से जुड़े क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर बीडीओ की स्थायी कमी एक मुश्किल बन सकती है। शासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता निकाला है और समस्या के स्थायी समाधान के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्तियों के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया है।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास राजीव कुमार ने बताया कि ज्वाइंट बीडीओ से बीडीओ के पदों पर पदोन्नति और बीडीओ के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चयन अधियाचन संबंधी एक प्रस्ताव कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस तरह करीब 276 पदों पर बीडीओ के चयन से जुड़ी कार्रवाई अब लोकसेवा आयोग शुरू कर सकेगा।

[bannergarden id=”11″]
पदोन्नति के बाद भी एक-एक ब्लाक संभालेंगे
क्षेत्र पंचायतों (ब्लाक मुख्यालय) में खंड विकास अधिकारियों की कमी का असर न पड़े विभाग ने इसके लिए वैकल्पिक रास्ता निकाल लिया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास राजीव कुमार ने बताया कि हाल में खंड विकास अधिकारियों के पद से पदोन्नत हुए अधिकारियों को नए दायित्व के साथ एक-एक क्षेत्र पंचायत की जिम्मेदारी पूर्व की तरह निभानी पड़ेगी। इस संबंध में आदेश जारी किया जा रहा है। चयन से जैसे-जैसे बीडीओ आते जाते जाएंगे, वैसे-वैसे उनकी तैनाती कर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।

56 बीडीओ के रिजल्ट का इंतजार
खंड विकास अधिकारियों के 56 पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनके रिजल्ट का इंतजार हो रहा है।जैसे ही रिजल्ट आएगा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर तेजी से तैनाती की कार्यवाही की जाएगी। एक साथ 56 बीडीओ की तैनाती से समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।