आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : देश में दिन पर दिन बढ़ रही महंगाई ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ रखी है तो वहीं न जाने कितने लोगkrashana kumar प्रति दिन महंगाई से परेशान होकर अपने आपको मौत के हवाले कर देते हैं। कहीं कहीं तो पूरे परिवार को ही krashana kumar1 policeआत्महत्या करते देखा गया है। ऐसी ही एक घटना में महंगाई से त्रस्त होकर एक व्यक्ति ने घर के अंदर अपने आपको फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव को नीचे उतारा जा सका।

[bannergarden id=”8″]

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी की है। जहां कालीचरन के 43 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे कारण यह रहा कि कृष्ण कुमार मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते वह दारू पीने लगा था और प्रति दिन घर पर आकर मारपीट और हंगामा आम बात हो गयी थी। बीती रात कृष्ण कुमार दारू के नशे में आया और अपनी पत्नी रीना से विवाद शुरू कर दिया। विवाद के कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चला गया। पत्नी रीना अपने चारो बच्चों शिल्पी, शिवानी, शीलू व पुत्र सूर्यांस के साथ आंगन में लेट गयी।

[bannergarden id=”11″]

रात तकरीबन 12 बजे कृष्ण कुमार ने रस्सी से कमरे के पंखे में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब रीना को हुई तो उन्होंने चीखपुकार मचाना शुरू किया। देखते ही देखते वहां अन्य नागरिक भी एकत्रित हो गये। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने दरबाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।