एपीएल कार्डधारकों को इस माह भी सस्ता गेंहूं नहीं मिलेगा

Uncategorized

एपीएल को इस माह भी सस्ता गेंहूं नहीं मिलेगा

महरूपुर सहजू से अध्यापक हटाने

,

बीपीएल अंत्योदय
जिंस मात्रा (किलोग्राम में) दर (रुपये में) मात्रा (किलोग्राम में) दर (रुपये में)
गेंहू 15 4.65 15 2.00
चावल 20 6.15 20 3.00
गेंहू 4.250 4.65 4.250 4.65
चावल 8.500 6.15 8.500 6.15
चीनी 700 ग्राम प्रति यू. 14.00 700 ग्राम प्रति यू. 14.00

एपीएल को इस माह भी सस्ता गेंहूं नहीं मिलेगा

फर्रुखाबाद: जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि इस माह भी एपीएल कार्डधारकों को राशन की दुकानों से गेंहूं नहीं मिलेगा। बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन वितरण के लिये तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। निर्धारित तारीखों पर राशन का वितरण् पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की मौजूदगी में किया जायेगा।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि गेंहू ख्ररीद में घोटाले की आशंका को देखते हुए माह मई व जून में एपीएल कार्ड धारकों के लिये गेंहूं की आपूर्ति न किये जाने का निर्णय लिया गया था। इसी के चलते माह जून में भी एपीएल का गेंहूं नहीं आया है। उन्होंने बताया कि इस माह पीबीएल व अंत्योदय कार्डधारकों को नियमित 15 किलोग्राम गेंहूं व 20 किलोग्राम चावल निर्धारित दरों पर दिये जाने के अतिरिक्त 4.250 किलाग्राम गेंहूं व 8.500 किलोग्राम चावल और दिया जायेगा। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि तहसील सदर के विकास खंड बढ़पुर में 5 जून को, ब्लाक कमालगंज में 6 जून को और मोहम्मदाबाद में 8 जून को राशन का वितरण किया जायेगा। तहसील कायमगंज में 10 & 11 जून को एवं तहसील अमृतपुर में 12 & 13 जून को वितरण तिथि निर्घारित किया गया है। राशन का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों की ग्रमावार कोटेदारवार सूची इंटरनेट पर जारी कर दी गयी है। यह सूची JNI ने अपने पाठकों की सुविधा के लिये मेरा गांव पृष्ठ पर ग्रामवार प्रकाशित कर दी है। यदित अपको लगता है कि इस सूची में अपात्रों को सम्मिलित किया गया है अथवा यदि वितरण के लिये निर्धारित तिथियों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारी अनुपस्थित रहते है तो आप इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर सकते हैं। आप संबंध में JNI को भी सूचित कर सकते हैं।

बीपीएल अंत्योदय
जिंस मात्रा

(किलो. में)

दर (रुपयेमें) मात्रा

(किलो.में)

दर

(रुपये में)

गेंहू 15 4.65 15 2.00
गेंहू 4.250 4.65 4.250 4.65
चावल 20 6.15 20 3.00
चावल 8.500 6.15 8.500 6.15
चीनी 700 ग्राम प्रति यू. 14.00 700 ग्राम प्रतियू. 14.00