‘डेरी वालों’ के घर में आग से लाखो का सामान राख

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

फर्रूखाबादः कहते हैं कि अनिष्‍ट और हाय मौका नहीं देखते। खुशियों के त्‍योहार दीपावली की परवा भी नहीं गुजर पायी थी कि शहर के चर्चित परिवार डेरीवालों के घर में आग लग गयी। रसोईगैस सिलेंडर से रामखिलावन मिश्रा उर्फ ‘खिलौना’ के घर पर लगी आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागकूंचा निवासी चर्चित परिवार डेरीवालों के घर बीती शाम गैस सिलेन्डर मे आम लगने से हजारो का नही वल्कि लाखो का माल जल कर राख हो गया। रामखिलावन मिश्रा ‘खिलौना’ ने बताया के बुधवार कि शाम उसकी पत्नी छमा देवी गैस पर खाना बना रही थी। उसी समय गैस के पाइप मे आग लग गयी। आग लगने से अफरातफरी मच गयी जैसे तैसे पत्नी को किचिन से वाहर निकाला लेकिन घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। ‘खिलौना’ ने बताया कि मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी लेकिन घटना के लगभग दो घन्टे बाद फायर पुलिस मैके पर पहुंची तब तक आग पर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उन्‍होंने ने बताया कि आग से 2 बैड, 2टीवी, 2पंखे, 2अलमारी, 2बैटरी, 1इर्न्वटर के अलावा लाखों रूप्ये का जेवर भी जल कर राख हो गया। जानकारी होने पर एसडीएम भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले कि जॉच की। पडो़सी जनपद हरदोई से सवायजपुर कि विधायक रजनी तिवारी व मुकेश अग्रवाल भी भी मौके पर पहुंचे। विदित है कि ‘खिलौना’ के भाई टिंकू मिश्रा जनपद हरदोई से जिलापंचायत सदस्‍य भी रह चुके हैं।