सर्वे करने से मना करने पर लेखपाल निलंबित

Uncategorized

sdm kaimganj bhagwandeenफर्रुखाबाद :(कायमगंज)तहसील क्षेत्र के लेखपाल रमाकांत को सत्यापन कार्य के लिए अधिकारियों के साथ जाने से इंकार करने पर निलंबित कर दिया गया।

बीते कुछ दिनों पूर्व हुई वर्षा से किसानो की क्षतिग्रस्त हुई फसलों पर मुआवजा दिए जाने को हुए सर्वे में शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर सर्वे का स्थलीय सत्यापन शुरू किया गया है। तहसील क्षेत्र में इस काम के लिए 16 टीमें लगायी गयी हैं। इसी सर्वे में जाने से मना करने पर रमाकांत को निलंबित कर दिया गया है|

टीमों में जल निगम के अधिशासी अभियंता रामभरोसे, आरईएस के अधिशासी अभियंता वाहिद खां, विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता एमके मिश्रा,पीडब्लूडी के अवर अभियंता महेश चन्द्र शर्मा, परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कुमार,सीडीपीओ मनीष चौरसिया, सहायक अभियंता आरबी व पीओ नेडा के अवर अभियंता आनंद दीक्षित के साथ 16 टाइम गठित की गयी है| जिसमे लेखपाल के साथ टाइम जाकर सर्वे का सत्यापन करेंगे|