मंत्री बोले! “थानाध्यक्ष की पिटायी कम की, उसके तो हाथपैर तोड़ देने चाहिए थे”

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थानाध्यक्ष की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद पुलिस तांडव का शिकार बने ग्राम टाडा बहरामपुर में घटना के तीसरे दिन शनिवार को होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि थानाध्यक्ष ने आपकी महिलाओं से ज्यादती की थी तो उसे तो आपने कम पीटा, उसके तो हाथ पैर तोड़ देने चाहिए थे। जो होता बाद में मैं निबट लेता। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष की शिकायत सीएम व डीजीपी से भी की जायेगी। विदित है कि ग्राम टाडा बहरामपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपुर का भाग है, परंतु स्थानीय सपा विधायक ने आज तक गांव पहुचं कर ग्रामीणों की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। ग्रामीणों में इसको लेकर भी रोष है।

विदित है कि ग्राम टाडा बहरामपुर में एक महिला को बरामद करने गये कमालगंज थानाध्यक्ष सुनील तिवारी से विवाद के बाद ग्रामीणों द्वारा उनकी पिटायी किये जाने के मामले में पुलिस ने बदले की भावना से बीते 5 सितम्बर की रात तकरीबन 11 बजे ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की व उनके घरों में तोड़फोड़ भी की थी। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष व उनके साथी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण महिलाओं तक से ज्यादती की। एक महिला को तो छत से फेंक दिया जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गयी।

घटना के बाद टाडा बहरामपुर में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने जाकर राजनैतिक रोटियां भी सेंकी। शनिवार को होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भोला यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष कमालगंज गुल्लू श्रीवास्तव आदि लोग टाडा बहरामपुर पहुंचे। जहां मंत्री ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करायेंगे। अगर दिक्कत आयी तो सीएम व डीजीपी से बात की जायेगी। उन्होंने कमालगंज के नये थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह व सीओ डीएस गर्वियाल से कहा कि घटना की तफ्तीश तक पुलिस गांव में नहीं आनी चाहिए और न ही कोई गिरफ्तारी की जाये। अदालत में पेशी से पहले महिला को घर से खींचकर ले जाने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि “आप लोगों ने थानाध्यक्ष की पिटायी कम की है। उसने महिला के साथ यदि उत्पीड़न किया तो उसके हाथपैर तोड़ देने चाहिए थे। जो भी होता मैं निबट लेता।” वहीं कुछ ग्रामीण बोले कि समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक ग्रामीणों द्वारा थानेदार की पिटायी के बाद अस्पताल में थानेदार के हालचाल लेने तो पहुंच गये लेकिन ग्राम टाडा बहरामपुर में अभी तक हाल चाल जानने नहीं आये।