इसी सप्ताह शुरू हो जायेगा नगर निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबादः नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर शुरू हो गयीं है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दिये गये निर्देशों के अनुसार इसी सप्ताह नगर निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू हो जायेगा। निर्वाचक नामावली सम्बंधी समस्त कार्यक्रम की तिथियां राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेन्द्र भौनवाल की तरफ से घोषित कर दी गयी हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 16 मार्च 2012 को निर्वाचन नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन, 16 मार्च से 22 मार्च  तक निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने का समय, 23 मार्च से 28 मार्च तक दावा/आपत्ति का निस्तारण किया जायेगा। 29 मार्च से 2 अपै्रल तक पूरक सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 3 अपै्रल से 9 अपै्रल तक पूरक सूची का कम्प्यूटरीकरण तथा 10 अपै्रल को निर्वाचक नामावली का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।

समस्त जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने यहां के नगरीय निकाय की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार करवाया जाये। इस सम्बंध में सूचना पट्टों पर भी चस्पा किया जाये। सर्व साधारण की जानकारी में यह तथ्य भी ला दिया जाये कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरुद्व अपील जिला मजिस्ट्रेट को इस प्रतिबंध के साथ ग्राह्य होगी कि अपील करने के इच्छुक व्यक्ति ने उस मामले पर जो अपील की विषय वस्तु है, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सुने जाने या उसका अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का लाभ उठाया है और यह अपील यथास्थिति उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली 1994 के नियम 20 (1) एवं 20 (2) दायर की गयी है।