रईसजादे ने वृद्वा को टक्कर मार मौत के घाट उतारा, एक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ जहां अपना कोटा पूरा करने के लिए दिन रात शहर क्षेत्र से दूर एकांत में वाहन चेक करते नजर आ जाते हैं वहीं आरटीओ में लगे दलालों के माध्यम से कई नाबालिगों के ड्राइविंग लाइसेंस बखूबी बना दिये जाते हैं। लाइसेंस न भी हों तो भी नाबालिग बड़े घर के बाप के रोब में फर्राटे के साथ वाहन दौड़ा देते है। जिससे अक्सर घटनायें हो जाती हैं। जिसके चलते राजेपुर की तरफ से आ रहे सेन्ट्रो के नाबालिग चालक ने जैनापुर के पास एक 65 वर्षीय वृद्वा को ठोक दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन 6 बजे जैनापुर निवासी 65 वर्षीय सुशीला पत्नी शिवरतन सड़क के किनारे से जा रही थी तभी बरेली रोड पर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे सेन्ट्रो संख्या यूपी 76एल 8233 के रईसजादे चालक विक्की पुत्र प्रेम कुमार निवासी लोहाई रोड ने वृद्वा के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्वा बुरी तरह छटपटाने लगी। जब तक उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जाता तब तक उसने दम तोड़ दिया। इसी दुर्घटना में डबरी निवासी केशराम पुत्र तोतालाल भी घायल हो गया। वृद्वा के टक्कर मारने के बाद चालक ने सेन्ट्रो भगा दी। जिस पर ग्रामीणों ने कार के ऊपर पथराव भी कर दिया। लेकिन ड्राइवर विक्की घटना स्थल से भागने में सफल रहा। लेकिन तब तक किसी ने घटियाघाट चौकी में मामले की जानकारी दे दी। चौकी के सिपाहियों ने गाड़ी को घटियाघाट से पकड़ लिया और विक्की को हिरासत में ले लिया। चालक विक्की ने बताया कि गाड़ी नेहरू रोड स्थित एक बुकसेलर की है। बाद में सूचना मिलने पर राजेपुर थाने के सिपाही वापस विक्की को राजेपुर ले गये।

राजेपुर थानाध्यक्ष दिलेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।