बस चालक ने ट्रैफिक सिपाही को तमाचा जड़ा

Uncategorized

मैनपुरी|| कोतवाली क्षेत्र में ईसन नदी पुल के समीप रोडवेज बस के चालक ने ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही को न सिर्फ गरियाया बल्कि तमाचा जड़ दिया। चालक ने उप निरीक्षक यातायात के साथ भी गाली-गलौज की। घटना की तहरीर यातायात निरीक्षक द्वारा कोतवाली में दी गयी है, वहीं पुसिल की हिरासत में बैठे बस चालक ने पुलिस कर्मियों पर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यातायात उप निरीक्षक द्वारा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गया है कि आज दोपहर वह व अन्य यातायात पुलिस कर्मी वीआईपी ड्यूटी के लिए लगे हुए थे तभी शिकोहाबाद डिपो की बस संख्या यूपी-84 एफ- 9135 बीच सड़क पर खड़ी हो गयी।

बस चालक से बस हटाने के लिए कहा गया तो उसने ट्रैफिक सिपाही विनोद के साथ गाली-गलौज की तथा उसे तमाचा जड़ दिया। यातायात उप निरीक्षक ने चालक की हरकत का विरोध किया तो बस चालक ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। जिस पर ट्रैफिक पुलिस के लोगों ने उसे हिरासत में ले लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं पुलिस हिरासत में बैठे बस चालक दीपक सिंह निवासी मिढ़ावली थाना कुरावली ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उसके साथ जमकर गुंडई की तथा उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा है। पीड़ित ने भी ट्रैफिक पुलिस के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराने की पुलिस से मांग की है।