टाडा बहरामपुर: क्या गुल खिलायेगी जमालुद्दीन के क्षेत्र में नरेन्द्र की घुसपैठ?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तीन दिन पूर्व स्थानीय पुलिस के ताण्डव का कुरुक्षेत्र बना टाडा बहरामपुर अब राजनैतिक दांव पेच का मोहरा बनने लगा है। स्थानीय सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी और उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र अरशद जमाल जहां पूरी तौर पर आतताई पुलिस कर्मियों के साथ खड़े नजर आते हैं वहीं उन्हीं की पार्टी के राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने आज पार्टी के अन्य नेताओं के साथ टाडा बहरामपुर पहुंचकर पुलिस के विरुद्व जमकर आग उगली। दोनो दिग्गज सपा नेताओं के इस विरोधाभासी रवैये के पीछे कहीं मिशन 2014 तो नहीं? दोनो ओर से लोकसभा चुनाव के समर में तलवारें भाजने को तैयार हैं। अब आखिर देखना है कि क्या गुल खिलायेगी जमालुद्दीन के क्षेत्र में नरेन्द्र की घुसपैठ?

पुलिस ताण्डव के बाद अब टाडा बहरामपुर गांव नेताओं का कुरुक्षेत्र बना हुआ है। जहां प्रति दिन लाल बत्ती की गाड़ियां पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों को ढाढस बंधा रहीं हैं। वहीं ग्रामीणों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीतिक लोग अपनी-अपनी रोटियां सेंकते नजर आ रहे हैं। टाडा बहरामपुर में पुलिस द्वारा किये गये ताण्डव के बाद क्षेत्रीय विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के न पहुंचने को आया हुआ मौका जानकर होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव सपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ ग्राम टाडा बहरामपुर पहुंचे व उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर आग उगली। मंत्री की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जमालुद्दीन के क्षेत्र में यह दौरा मिशन 2014 पर असर डालने के लिए तो नहीं किया गया? जहां एक तरफ जमालुद्दीन पीड़ित गांव में आज तक नहीं पहुंचे वहीं दूसरी तरफ अपने पुत्र को मिशन 2014 का ताज पहनाने का सपना देख रहे मंत्री नरेन्द्र सिंह की यह पहल कहीं नया गुल तो नहीं खिलाने वाली है। ग्रामीणों की इस सम्बंध में शिकायत रही कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक टाडा बहरामपुर में ग्रामीणों का दर्द सुनने के लिए नहीं पहुंचे।

मिशन 2014 में जहां एक तरफ क्षेत्रीय विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी अपने पुत्र अरशद जमाल व मंत्री नरेन्द्र सिंह अपने पुत्र सचिन यादव को आने वाले लोकसभा चुनाव में उतारने को कमर कसे हुए हैं। मंत्री नरेन्द्र सिंह की जमालुद्दीन के क्षेत्र टाडा बहरामपुर में ग्रामीणों का दुख दर्द सुनने के बाद मंत्री की यह पहल मिशन 2014 की तैयारी ही नजर आ रही है।