रंगरेलियां मनाते युगल को पुलिस ने दबोचा, थाने के रास्ते में जेब गरम होते ही छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में चल रहा देह व्यापार का गोरख खंधा जिसमें कई मुख्य जगहों पर युवतियों का सौदा होता है , दलाल भी जगह-जगह नियुक्त हैं। जसमई दरबाजे पर किराये के मकान में अक्सर लड़कियों को लाकर शारीरिक संम्बंध बनाने वाले एक युवक को युवती के साथ जब पुलिस ने दबोचा तो जहां एक तरफ युवक की हवाइयां उड़ गयीं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसे कानूनी शिकंजे में फंसाने की जगह उल्टा अपनी जेब गरम करने की जुगत भिड़ाने लगी।

हुआ यूं कि मऊदरवाजा थाना की रायपुर चौकी के अन्तर्गत जसमई दरबाजा कुइयांबूट बाईपास के निकट किराये के मकान में रह रहा सोनू नाम का युवक जो अक्सर लड़कियों को अपने किराये के कमरे में लाता था। मोहल्ले वालों के अनुसार यह युवक उनके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता था। शुक्रवार को वही कुछ हुआ। शुक्रवार को युवक एक युवती को लेकर कमरे पर आया तो मोहल्ले वालों को इसकी शक हो गयी कि युवती संदिग्ध है। मोहल्ले वाले भी युवक की हरकतों से पहले ही वाकिफ थे। जिस पर किसी ने युवक को सबक सिखाने के चक्कर में रायपुर चौकी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर रायपुर चौकी का सिपाही उमेश मौके पर पहुंचा और कमरे में घुसकर अश्लील हरकतों में लिप्त दोनो युवक युवती को रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़ने के लिए नहीं वल्कि अपनी जेब गरम करने के लिए। जैसे ही पुलिसकर्मी कमरे में घुसा किसी ने मीडिया की भी घंटी बजा दी तो कुछ मीडियाकर्मी भी मकान के आस पास मंडराने लगे। मीडिया कर्मियों को आया देख सिपाही उमेश बाहर निकलकर आया और उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि अभी फोटो न खींचें। अंदर लेनदेन की सैटिंग चल रही है, बाद में आधा-आधा कर लेंगे। यह घटनाक्रम चल ही रहा था कि तभी दो सिपाही अविनाश और रामनरेश भी बाइक लेकर पहुंच गये। उन्होंने तत्काल सिपाही उमेश से कहा कि मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दे दें। जिस पर उसने मना कर दिया और कहा कि इन लोगों को थाने में ही ले चल रहे हैं। मीडिया का दबाव बढ़ता देख सिपाही उमेश ने युवती को मारूति वैन संख्या यूपी 76 ए/ 8124 पर बैठा लिया व खुद भी उसी गाड़ी पर बैठ गया। चालक की सीट पर सोनू था। इसके बाद गाड़ी कायमगंज की तरफ चल पड़ी। कायमगंज की तरफ चलकर गाड़ी आगे चली गयी व सिपाही उमेश पेट्रोल पम्प से बैरंग वापस आ गया। सिपाही ने कहा कि वह लोग मुझे धक्का देकर फरार हो गये। दूसरी बात यह है कि मउदरवाजा थाना जाने के लिए अगर उमेश उसे ले जा रहा था तो वह रास्ता मउदरवाजे की तरफ नहीं गया था।

रायपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि सिपाही को युवक सोनू ने गाड़ी से धक्का दे दिया। इसके बाद वह दोनो फरार हो गये। सुनील कुमार ने बताया कि उमेश ने घटना की जानकारी काफी देर तक नहीं दी, इस बात पर उससे पूछताछ की जा रही है।

थानाध्यक्ष मउदरवाजा ने बताया कि उन्हें  लड़की पकड़ने के बारे में कोई जानकारी रायपुर चौकी की तरफ से नहीं दी गयी। जिसके विषय में चौकी के सपाही व इंचार्ज सुनील कुमार से पूछताछ की जायेगी।