शमसाबाद में फर्जी बोट डालने पर ववाल फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद:१५अक्टूबर को शमसाबाद और कायमगंज विकास खण्डो में मतदान को लेकर लोगो में उत्साह दिखा वहीं छिटपुट घटनाएँ
भी हुईं और महिलाओं ने साड़ी बदलकर फर्जी वोटिंग की.

शमसाबाद विकास खण्ड की गगलऊ ग्राम पंचायत में फर्जी वोटिंग को लेकर गोली चली गोली वारी में परमनगर निवासी जयवीर सिंह यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गए. और ग्राम रैगवा में प्रधान के उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड गए जिससे होमगार्ड शीशराम को चोट लगी.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के ४७४९ उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में वंद हो गयी.
कायमगंज और शमशाबाद विकास खण्ड के ३२९ पद के लिए वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रहा. सेक्टर और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ने दोनों विकास खण्डो के चुनाव पर कड़ी नजर रखी.