आगनबाडी कार्यकत्री को धमकाने में दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश

Uncategorized

ASP RAMBHAVAN CHAURASIYA 1फर्रुखाबाद: आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपियों से साठगांठ के चलते कार्रवाई न करने के मामले में एएसपी ने सीओ मोहम्मदाबाद को जांच के आदेश दिये हैं। महिला ने सोमबर को अपर पुलिस अधीक्षक से दरोगा की लिखित शिकायत की थी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सोमवार को एएसपी से शिकायत की कि 11 जुलाई को गांव जाजपुर बंजारा के अरुण कुमार आदि ने गत माह विद्यालय आते जाते छींटाकशी का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। इसकी उन्होंने कोतवाली में एनसीआर दर्ज करायी। लेकिन जांचकर्ता दरोगा ग्याप्रसाद ने आरोपियों से साठगांठ के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके चलते अरुण कुमार व उसके साथियों ने घर में घुसकर उन्हें व उनके बेटे को लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा और उनके साथ छेड़छाड़ की। लेकिन दरोगा ग्याप्रसाद के हस्तक्षेप के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूर होकर जब उन्होंने अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक को सुनाई तो पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मदाबाद कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।
16 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के बाद से अब तक दरोगा ग्याप्रसाद ने उनके व उनके गवाहों के बयान दर्ज नहीं किये। दरोगा ग्याप्रसाद धमकी देते हैं कि वह मुकदमे को स्पंज कर देंगे। आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर आते जाते समय घेराबंदी करते हैं। एएसपी रामभवन चौरसिया ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार को दरोगा की भूमिका की जांच कर निष्पक्ष विवेचना कराने के आदेश दिये हैं।