रोशनाबाद बैंक लूट: 15 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 15 दिन पूर्व 13 अगस्त को शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा से दिन दहाड़े शसस्त्र बदमाशों ने बैंक में घुसकर 10 लाख 86 हजार 652 रुपये तीन बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिये थे। लूट के बाद पूरा पुलिस महकमा रोशनाबाद की गलियों में दिखायी दिया। लेकिन अभी तक घटना के खुलासे के नाम पर पुलिस सिर्फ लीक ही पीट रही है।

रोशनाबाद शाखा में 10 लाख 86 हजार 652 रुपये की लूट होने के बाद पुलिस अधीक्षक एन चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह के अलावा डीआईजी कानपुर जोन ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की थी। इस सम्बंध में पुलिस ने 16 अगस्त को दो लुटेरों के स्केच स्थानीय चश्मदीदों की मदद से बनाकर जारी किये गये थे। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी लूट के खुलासे को लेकर खाली हैं। पुलिस सिर्फ कोरे वादे ही कर रही है। लेकिन अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस शीघ्र खुलासे का आश्वासन देती जा रही है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि घटना की तफ्तीश चल रही है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।