प्रधानाचार्य पर लगाया प्रेरकों के फार्मों में धांधली का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड़ बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम हथियापुर प्राइमरी विद्यालय में प्रेरकों की भर्ती के लिए जमा किये गये फार्मों में प्रधानाचार्य द्वारा गलत तरीके से प्रपत्रों को मरोड़कर अपने हिसाब से तैयार कर भेज दिये गये। जिसकी शिकायत तहसील दिवस में की गयी।

जानकारी के मुताबिक हथियापुर विद्यालय में प्रेरकों के पद पर भर्ती हेतु नायाब खां पुत्र गजराज खां, यूशुफ खां पुत्र दराज खां, श्यामकुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी हथियापुर ने बताया कि प्रेरकों की भर्ती के लिए हम लोगों ने सभी प्रपत्र लगाकर विद्यालय में आवेदन किया था। लेकिन विद्यालय की प्रधानाचार्या रिजवाना खातून  ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने हमलोगों द्वारा दिये गये फार्मों में चिपकी फोटो छुटाकर अपने तरीके से नया फार्म भरकर उसमें चिपका दी और उसमें लगे कई जरूरी कागजात भी गायब कर दिये। उक्त लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने अपने किसी सगे सम्बंधी को प्रेरक के पद पर नियुक्त कराने की फिराक में हैं। जिसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उक्त लोगों ने बताया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय में जाकर अपनी फाइलें देखीं तो उनके द्वारा भरे हुए फार्म गायब थे और तोड़ मरोड़कर गलत तरीके से भरे गये फार्म को भेज दिया गया। जिससे हम लोगों की नियुक्ति में संकट उत्पन्न हो गया है। पूरे प्रकरण की जानकारी एडीएम कमलेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने की। बाद में जांच का आश्वासन दिया।