सरेशाम बदमाशों ने किया मासूमों के अपहरण का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोरी, लूट, हत्या, बैंक डकैती तो अपराधी धड़ल्ले से जनपद में कर ही रहे हैं लेकिन इसके अलावा अब नये पैतरे को भी अपनाने के कोई कालम नहीं छोड़ना चाहते। शहर में जहां अपराधी एक तरफ चोरी करने के बाद अब फोन पर चोरी हो जाने की जानकारी चुनौती भरे शब्दों में देने लगे हैं। वहीं सरे शाम अपहरण की बारदातें भी आये दिन क्षेत्र में हो रही हैं। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में सोमवार शाम को शौच के लिए गये दो मासूमों के अपहरण का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की जानकारी हो जाने पर अपराधी मासूमों को छोड़कर फरार हो गये।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बेनी नगला निवासी कल्लू पाल का 10 वर्षीय पुत्र विवेक व सुरेश पाल का 10 वर्षीय पुत्र कारे शौच के लिए गांव के किनारे खेत में गया था। शौच इत्यादि से निवृत्त होकर दोनो मासूम जैसे ही गांव की तरफ चले अपहरणकर्ताओं ने दोनो को दबोच लिया। अचानक हुए हमले से बच्चे सकपका गये। क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को पीछे से कपड़ा डालकर पकड़ा और पास में ही गन्ने के खेत में खींच ले गये। तभी अचानक खेत के पास से गांव का ही एक युवक निकला तो उसकी नजर दोनो लड़कों को पकड़ कर ले जाते हुए कुछ लोगों पर पड़ी। जिसकी जानकारी उसने गांव में आकर दी तो गांव में सनसनी फैल गयी। अचानक हुए बच्चों के अपहरण से गांव वाले सक्रिय हो गये और खेतों की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने दो दर्जन से अधिक फायर किये। जिससे घबराकर अपहरणकर्ता बच्चों को छोड़कर फरार हो गये।

इस सम्बंध में मऊदरवाजा थाना प्रभारी हरपाल सिंह यादव ने बताया कि घटना मनगढ़न्त है। लोगों ने लाइसेंस प्राप्त करने के लिए यह ड्रामा किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।