6 माह से छात्रवृति के लिये भटक रहे राजकीय पोलिटेक्निक के छात्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 6 माह से छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये चक्कर लगा रहे राजकीय पोलिटेक्निक के छात्रों ने पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के साथ एडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा|

राजकीय पोलिटेक्निक पीजीडीसीए के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के साथ एडीएम से शिकायत की कि विद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा किया था व छात्रवृति हेतु फार्म भी भरा था| संस्था के अन्य ब्रांचों के समस्त छात्रों की छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति आ गयी है| परन्तु पीजीडीसीए ब्रांच के छात्रों की छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति शुल्क नहीं आई|

प्रधानाचार्य से शिकायत करने पर प्रधानाचार्य ने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिख छात्रों को समाज कल्याण विभाग से संपर्क करने को कहा| 20 अप्रैल से छात्र समाज कल्याण, जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर के चक्कर लगा रहे है परन्तु छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति शुल्क नहीं मिल पा रही|

छात्रों ने बताया कि एडीएम ने 15 दिन में कारवाही का आश्वासन दिया है| यदि कोई कारवाही नही होती है तो 15 दिन बाद समस्त छात्र कचेहरी परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे|

ज्ञापन देने वालों में सिया राम, हरीश यादव, कमलेश, गौरव सिंह, मनोज कुमार, शिव कुमार, अखलेश, विवेक, दिलीप, संतोष, परमात्मा, गोपाल व राकेश आदि प्रमुख रहे|