15 अगस्त को तिरंगा न फहराने पर शिक्षक निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर भी कुछ लोग अमर शहीदों की कुर्बानी को भूलकर छुट्टी के रूप में मना लेते हैं। कई जगह यह वाकया देखने में आया जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय शमशेर नगर के प्रधानाध्यापक को ध्वजारोहण वाले दिन विद्यालय में उपस्थित न रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शमशेर नगर के अध्यापकों ने जानकारी दी थी कि उनके विद्यालय का प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण वर्मा ध्वजारोहण वाले दिन विद्यालय में नहीं पहुंचे। इससे विद्यालय का ताला नहीं खुल सका। जिस पर विद्यालय में झण्डा नहीं फहराया जा सका। प्रधानाध्यापक श्रीकृृष्ण के न पहुंचने पर विद्यालय में उपस्थित अन्य अधिकारी व बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय शमशेर नगर में उपस्थित होकर झण्डारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि झण्डारोहण न करने का आरोप सही पाये जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस सम्बंध में जांच जगरूप शंखवार उप बेसिक शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी नबावगंज को दी गयी है।