भदोही में एसडीएम पर हमला

Uncategorized

13April2010teachar attackhलखनऊ : भदोही के मोढ़ क्षेत्र में कल देर शाम रेलवे स्टेशन के करीब ईट भट्ठा पर बाल श्रमिकों के बंधक होने की सूचना पर गए एसडीएम तथा एनजीओ की टीम पर भट्ठा संचालक तथा उसके साथियों ने हमला बोल दिया। हमले में एसडीएम तो किसी तरह बच गए पर एनजीओ टीम की इन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

इनमें से कई घायल हैं जिनको वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद वहां पर बड़ी संख्या में पीएसी तथा स्थानीय फोर्स तैनात कर दी गई है जबकि भट्टा संचालक व उसके सभी साथी फरार हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बुधवार को बाल श्रमिकों से भट्ठा पर काम कराए जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम बी. राम ने दलबल के साथ छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान भट्ठा संचालक व श्रमिक एसडीएम से भिड़ गए थे। एसडीएम व तहसीलदार से हथापाई भी की गई थी। इसके बाद में पुलिस की कड़ी कारवाई के भय से भट्ठा संचालक व श्रमिक फरार हो गए। एसडीएम के साथ गए एनजीओ टीम के घायलों को वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।