अवंती बाई जयंती शोभा यात्रा में अर्चना ने उपस्थिति दर्ज करायी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महारानी अवंती बाई जयंती पर लोधी क्षत्रिय महासभा द्वारा निकली गई शोभा यात्रा में शाहजहांपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा ने उपस्थिति दर्ज करायी।

कार्यक्रम में जनपद के अन्य बड़े लोधी नेताओं कह अनुपस्थिति में शाहजहांपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना ने दल- बल के साथ शोभा यात्रा में अपनी अपस्थिति दर्ज करायी। विदित है कि अर्चना वर्मा ने फर्रुखाबाद लोक सभा सीट से सपा की टिकट की दावेदारी की है। इससे पहले अर्चना ने लोधी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले ही अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की थी। अनन्त होटल से शुरू हुई शोभा यात्रा रेलवे रोड, चौक, नेहरु रोड, घुमना, लाल गेट, ठंडी सड़क होते हुए श्याम नगर स्थित साक्षी आश्रम तक गयी। लोधी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राधे श्याम वर्मा, पूर्व सभासद जौली राजपूत, इश्वर दयाल राजपूत, श्याम सुन्दर लल्ला, पुरुषोत्तम वर्मा आदि थे।शोभा यात्रा में अवंती बाई के आलावा भगवन शिव की भी झांकी थी।

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने बताया कि वह महारानी अवंती बाई जयंती कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ आयी हुई है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आजम खां, स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के अतिरिक्त कई मंत्रियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।