जवानों ने रूटमार्च निकाल तिरंगे को किया नमन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 15 अगस्त की शाम को पुलिस होमगार्ड, स्काउट, पीआरडी तथा एनसीसी के जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग पर रूट मार्च निकालकर तिरंगे को नमन किया इस दौरान बद्री विशाल डिग्री कालेज में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने संबोधित किया। रूटमार्च के बाद बद्री विशाल कालेज में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी भी पहुंचे।

स्वतंत्रता दिवस को पूरे धूमधाम से मनाने के बाद शहर क्षेत्र के स्वामी रामानंद इंटर कालेज से बद्री विशाल डिग्री कालेज तक पुलिस, होमगार्ड, स्काउट गाइड, पीआरडी, पीएसी व एनसीसी जवानों का रूटमार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस के तकरीबन 150 जवान, होमगार्ड के 100 जवानों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के जलपान और मिष्ठान वितरण की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गयी।

रूटमार्च रामानंद कालेज से चौक होता हुआ घुमना, लालदरबाजा, बस अड्डा से बद्री विशाल डिग्री कालेज पहुंचा तो वहां रूटमार्च में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने भी हिस्सा लिया। रूटमार्च के साथ बद्री विशाल डिग्री कालेज पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कालेज कैम्पस में एक सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने पहुंचकर बद्री विशाल सभागार में आयोजित गोष्ठी को भी संबोधित किया। इस दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने देश के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें उनके बताये हुए मार्गों पर चलना चाहिए।