रामदेव ने अनशन तोड़ा, हरिद्वार के लिये रवाना

Uncategorized

योग गुरु बाबा रामदेव अब से आज आखिरकार अनशन समाप्ति की ओर कदम बढ़ा दिए। अंबेडकर स्टेडियम में समर्थकों के साथ डटे योग गुरु ने ऐलान किया कि अनशन तो समाप्त हो रहा है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। रामदेव अनशन तोड़कर हरिद्वार के लिये रवाना हो गये। रामदेव ने बच्चों के हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा।
अनशन तोड़ने से पहले मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए रामदेव साफ तौर से आंदोलन को कांग्रेस के खिलाफ मोड़ते दिखाई दिए। रामदेव ने कहा कि उनके आंदोलन से सरकार हिल गई है। बाबा ने कहा है कि अनशन आज खत्म हो जाएगा और आंदोलन जारी रहेगा। कल शाम से बाबा इसी स्टेडियम में डटे हुए थे। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि काला धन वापस लाने का आंदोलन जारी रहेगा। बाबा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के खिलाफ बड़ा अभियान होगा।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने पहले मंच पर रामदेव से बात की। डीजी लॉ एंड ऑर्डर देवेंद्र कुमार पूरी स्थित पर नजर बनाए हुए थे तो एडिशनल सीपी देवेश श्रीवास्तव फील्ड की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर स्टेडियम की व्यवस्था पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जिसमें लाल किले से कुछ ही दूरी पर स्थित स्टेडियम के हालात को लेकर चिंता जताई गई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इस तरह की अव्यवस्था से सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ पांव फूले हुए थे।

Aug 13, 2012

अब अंबेडकर स्टेडियम में ‘खूंटा गाड़ कर’ बैठे रामदेव
रामलीला मैदान पर पांच दिन से अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने आज संसद की ओर कूच कर रामलीला मैदान तो छोड़ दिया लेकिन बीच रास्ते में हिरासत में लेकर अंबेडकर स्टेडियम पहुंचाए गए योग गुरु ने अब स्टेडियम में ही खूंटा गाड़ दिया है। दिल्ली पुलिस ने रामदेव और उनके समर्थकों को रिहा घोषित कर कहीं भी जाने के लिए कह दिया है लेकिन रामदेव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ स्टेडियम में ही रात बिताने का ऐलान किया है।
रामदेव ने कहा कि वे आंदोलनकारियों के साथ रात स्टेडियम में ही रहेंगे और सुबह अगली रणनीति का ऐलान करेंगे। रामदेव ने स्टेडियम में मौजूद अपने समर्थकों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था न करने के लिए सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि सरकार कसाब को बिरयानी और देशभक्तों के लिए नहीं पानी के एजेंडे पर काम कर रही है।

रामदेव ने कहा कि हमारा आंदोलन शत-प्रतिशत सफल रहा है। आज पूरा एनडीए और यूपीए में शामिल तमाम दल उनके आंदोलन के समर्थन में हैं। अगर संसद में आज काले धन के मुद्दे पर वोटिंग हो जाए तो ये सरकार गिर जाएगी। रामदेव ने कहा कि आंदोलन की जीत जनता से होती है। जनता इस आंदोलन के साथ है। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।

धारा 144 के उल्लंघन में राम देव समर्थकों सहित हिरासत में

संसद कूच के अपने अभियान में रास्तें में ही रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के पास बाबा रामदेव व उनके समर्थकों को पुलिस ने रोक लिया। यहां पर बाबा रामदेव ने अपने समर्थकों को शांतिपूर्ण ढंग से गिरफ्तारी देने का आह्वान किया। यहीं पर पुलिस ने बाबा व उनके समर्थकों को हिरास में ले लिया। यहां से उनको बवाना स्टेडियम लेजाया जाना शुरू कर दिया गया है।

टकराव तय: रोक के बावजूद रामदेव ने दिया संसद कूच का आदेश
मंच पर गडकरी व शरद यादव की उपस्थिति से उत्साहित बाबा रामदेव ने दिल्ली पुलिस के नोटस व संसद पर धरने की अनुमति न दिये जाने के फरमान के बावजूद संसद की ओर कूच करने के लिये अपने समर्थकों को निर्देश दे दिये हैं। सबसे आगे युवओं को रहने को कहा जा रहा है। बाहर पुलिस मुस्तैद है। टकराव की स्थिति में पुलिस लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के लिय तैयार नजर आ रही है। बाबा रामदेव ने भी अपने समर्थकों से गिरफ्तारी की दशा में पुलिस से न भिड़ने की अपील की है। लगता है एक पूरा सोचा समझा गेम प्लान है। बाबा को अपना अनशन खत्म करने के लिये कोई सम्मानजनक रास्ता चाहिये था। भीड़ को वापस भेजने से पहले कोई ठोस लक्ष्य प्राप्ति नही हो सकी थी। सरकार कोई आश्वासन देकर बाबा को कोई राजनैतिक बढत देने के मूड में नजर नहीं आ रही थी। इस प्रकार से जेल भरो आंदोलन के साथ यह आंदोलन समाप्त हो जाने की संभावना है।

बाबा के मंच पर पहुंचे गडकरी व शरद यादव

चार दिन पूर्व जब बाबा रामदेव ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जब अपना आंदोलन शुरू किया था तो उन्होने कहा था कि वह किसी पार्टी के विरोध में नहीं है। उनका आंदोलन गैर राजनैतिक है। परंतु चार दिन बाद सोमवार को बाबा रामदेव अपने बयान से पलट गये। उन्होंने मंच से कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आवाह्न कर दिया। अपने समर्थकों को आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के विरोध का संदेश दे डाला। मानों भाजपा इस बयान के इंतिजार में ही बैठी थी। मुश्किल से आधे घंटे के भीतर पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व उनके पीछे शरद यादव भी बाबा रामदेव के मंच पर पहुंच गये। इस पूरे घटना क्रम में अभी तक अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि प्रस्तुत करने के लिये रामलीला ग्राउंड में मुस्लिमों को रोजा अफ्तार कराने वाले बाबा रामदेव का बैकस्टेज कनेक्शन समाने लाने में एक तरह से कांग्रेस सफल हो गयी है। आखिर एक बार फिर बाबा रामदेव भाजपा की गोद में चला गया है।

आंदोलन कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव ने आज सुबह संसद के बाहर धरना देने का ऐलान कर दिया। अनशन स्थल पर मौजूद समर्थकों से अब खड़े हो जाने का निर्देश देते हुए रामदेव ने कहा कि अब वक्त खड़े हो जाने का आया है। रामदेव के एलान के बाद रामलीला मैदान के सारे गेटों पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। इन गेटों के बाहर दिल्ली पुलिस की खाली बसें लगा दी गयी है। कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने वालों के लिये अस्थायी जेल की भी व्यवस्था कर ली गयी है। योग गुरु ने कहा कि सरकार हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। रामदेव ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।