कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बीते दिन बाजार खाद लेकर लौटते समय जीप में डालकर बदमाशों द्वारा अपहरण कर लेने की मनगढ़ंत कहानी बनाने वाला युवक सिढ़पुरा निवासी अपनी बुआ के घर से बरामद हो गया। बरामद युवक ने पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में बताया है कि उसने अपने चचेरे भाई को सबक सिखाने के लिए झूठी कहानी बनायी थी। उसके चाचा व पिता कैलाशचन्द्र से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है।
गांव हजरतपुर निवासी कैलाश चन्द्र ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि मेरा पुत्र संदीप कुमार शनिवार की शाम कायमगंज बाजार से अपने खेतों में खडी फसल के लिए खाद लेने आया था। जब वह लगभग शाम 7 बजे साइकिल पर खाद की बोरी लादकर गांव वापस लौट रहा था। तभी शम्भूनगला के बम्बा की पुलिया पर उसे 5-6 लोग मिले उन्होने उसे रोक कर जीप में जबरदस्ती डाल लिया था। उसने कहा कि मेरा अपहरण हो चुका है। इस सम्बन्ध में कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने ग्राम सिढ़पुरा में संदीप की बुआ के घर छापा मार कर संदीप को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि हमारे बडे़ चाचा बावूराम व हमारे पिता कैलाश चन्द्र के हिस्से में 16 बीघा जमीन थी। जिसका बटवारा मैने कर लिया था। चाचा बावूराम के तीन लड़के हैं। और मै अपने पिता जी का अकेला हुं। जिसके चलते बाबूराम का पुत्र महेश आये दिन मुझे शराब पीकर गाली गलौज मारपीट के साथ प्रताड़ित करता रहता था। शनिवार की शाम को चचेरे भाई महेश को सबक सिखाने के लिए बाजार से खाद खरीद कर वापस घर जाते समय ग्राम शम्भूनगला के बम्बे के पास साइकिल व खाद की बोरी फेंककर मै सीधा कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन द्वारा मथुरा पहुंचा वहां से वह अछनेरा गया और वहां से अपनी बुआ श्रीमती के घर गांव सिढ़पुरा पहुंचा।