पुलिस ने लुटेरा समझकर दो युवकों को सड़क पर गिराकर धुना, भीड़ ने चौकी घेरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: धड़ाधड़ हुए अपराधिक घटनाक्रम से पुलिस की नींदें हराम हो ही गयीं। साथ ही साथ अब उसे निर्दोष में भी बदमाश नजर आने लगे हैं। कादरीगेट चौकी के अन्तर्गत बीती रात बस अड्डे से कुछ अज्ञात बदमाशों ने यात्रियों के साथ फायरिंग करके लूटपाट कर ली थी। पुलिस आरोपी तो नहीं ढूंढ पायी लेकिन अब हर व्यक्ति में पुलिस को लुटेरा ही नजर आ रहा है। कादरीगेट चौकी इंचार्ज ने दुकान बंद कर लौट रहे दो युवकों को लुटेरा समझकर चौकी के सामने ही जमकर धुन दिया। यह घटना देख क्षेत्रीय लोगों ने चौकी का घेराव कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बिर्राबाग निवासी गंगा पुत्र रतीराम कुशवाह व ग्राम चांदपुर निवासी रिंकू पुत्र रामदास बद्री विशाल डिग्री कालेज के सामने एक ट्रैक्टर एजेंसी में मजदूरी का काम करता है। देर शाम दोनो युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। बाइक एजेंसी मालिक की ही बतायी जा रही है। रिंकू अपने दोस्त गंगा को छोड़ने बिर्राबाग की तरफ मुड़ा ही था तभी पीछे से कादरीगेट चौकी इंचार्ज राघवन कुमार सिंह ने दोनो को लुटेरा समझकर पकड़ लिया और वहीं चौकी के पास सड़क पर गिराकर दोनो युवकों की जमकर धुनाई कर दी और चौकी में ले आये।

यह वाकया देख रहे क्षेत्रीय लोग युवकों को पुलिस द्वारा पिटते देख आक्रोषित हो गये और उन्होंने कादरीगेट चौकी को घेर लिया। काफी देर चली बातचीत के बाद पुलिस ने बाइक का चालान कर दोनो युवकों को छोड़ दिया। वहीं पुलिस की मारपीट में घायल बिर्राबाग निवासी गंगा ने बताया कि उसकी बाइक के आगे एक बाइक सवार ने एक वृद्व के पास जाकर तेज से चिल्ला दिया और खड़ा हो गया। उसको चिल्लाता देख रिंकू ने भी आवाज लगा दी। इतनी बात पर चौकी इंचार्ज ने मुझे पकड़कर पीट दिया।

वहीं कादरीगेट चौकी इंचार्ज राघवन कुमार सिंह ने बताया कि युवकों को शक के आधार पर पकड़ा था। दोनो युवक क्षेत्रीय निकलने की बजह से बाइक का चालान कर दिया गया है। युवकों को छोड़ दिया गया है। मारपीट की घटना गलत है।