आशिक ने प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए डीएम का सहारा लिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अम्रतपुर तहसील के गाँव परतापुर कलां में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी देर शाम पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर रुकवा दी| प्रेमी की दलील थी की लड़की नाबालिग है और इसी को आधार बनाकर उसने जिलाधिकारी को शिकायत की थी|

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अम्रतपुर थाने के एसएचओ ने देर शाम परतापुर कलां गाँव में रामरहीस के घर दस्तक दी| रामरहीस के घर लड़की की शादी की तयारी अंतिम क्षणों में चल रही थी| कल रविवार को लड़की की बारात पडोसी जनपद शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र से आनी थी| पुलिस को जिलाधिकारी के यहाँ से शादी की जाँच पड़ताल कर रुकवाने का आदेश मिला था| खबर थी की रामरहीस अपनी नाबालिग बेटी की शादी करने जा रहे हैं| पुलिस ने रामरहीस को उसकी बेटी जिसकी शादी थी से पूछताछ करने केलिए बुलबाने को कहा तो गाँव में सन्नाटा छा गया| पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो लड़की ने बयान दिया कि उसके पिता उसकी उम्र से दोगुनी उम्र के दुल्हे से उसका ब्याह करने जा रहे है और वो अभी नाबालिग है| पुलिस ने रामरहीस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये शादी हुई तो कानूनी तौर पर तुम्हे जेल की सैर करनी पड़ सकती है| फिलहाल शादी रुक गयी है|
शादी रुकवाने के इस खेल में लड़की के प्रेमी की महती भूमिका रही| वैसे उत्तर प्रदेश के पिछड़े और ग्रामीण इलाको में नाबालिगो की शादी कोई नयी बात नहीं है मगर इस शादी के रुकने में रोचक प्रसंग है| प्रेमी और प्रेमिका जब एक दूसरे के नहीं हो सके तो जिलाधिकारी को शिकायत क्र नाबालिग होने का सहारा लेने की तरकीब लड़की के प्रेमी ने सुझाई| फोन भी लड़की से ही कराया गया और जुगाड़ चल गयी| प्रेमी की फिलहाल आस पूरी हो गयी है आगे क्या होगा इस बात का intjaar yakinanan प्रेमी को rahega और इस khabar padne vaalon को भी|