मासूम बच्ची को खेत में घसीट कर बलात्कार का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद : समाज में व्याप्त दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है। कमालगंज क्षेत्र में एक 12 वर्षीय मासूम छात्रा को खेत में घसीट कर तमंचे की दम पर अश्लीलता के आरोप में पिता ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। न्यायालय के आदेश पर रविवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

ग्राम चौसपुर निवासी व्यक्ति ने पिथूपुर निवासी सुभाष व नन्हें के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया। तहरीर में पिता ने कहा है कि उनकी 12 वर्षीया पुत्री गांव के ही पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ती है। विगत 14 अप्रैल की शाम 6.30 बजे पुत्री गांव के बाहर खेत में गयी थी। तभी वहां पहुंचे आरोपियों ने तमंचा दिखाकर पुत्री के साथ अश्लीलता की। मुंह दबाकर मक्का के खेत में खींचकर ले जाने लगे। उसके शोर मचाने पर खेतों की रखवाली कर रहे लोग पहुंच गये। इस पर आरोपी भाग गये।