मात्र भाषा की परीक्षा मे भी 9 नकलची पकडे गये

Uncategorized

फ़र्रुखाबाद: जनपद में शिक्षा का आलम ये है कि छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में अपनी मात्र भाषा के पर्चे में भी नक़ल खोज रहे हैं| बुधवार को हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा मे भी 9 नकलची पकडे गये| जिला विद्यालय निरीक्षक ने 7 व डीपी सिंह ने 2 को नकल करते दबोचा|

डीआईओएस आर पी शर्मा ने जीजीआईसी फ़तेह्गढ मे रिनी कुमारी, स्वामी राम रामप्रकाश इंटर कॉलेज तिराहा मुरहास मे अनुराधा यादव, आरती राजपूत व बब्ली और सर्वोदय इका पिपरगाव मे प्रदीप सिह, सरिता शाक्य व संगीता को नक़ल करते पकड़ा गया| डीपी सिह के सचल दल ने राजाराम इका से रोहित बाथम व सरोज कुमारी को नकल सहित दबोचा|

कल्याण शिक्षण संस्थान टिकुरियन नगला के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की सलाह के अनुसार कार्य न करने की शिकायतों के आधार पर तहसीलदार न्यायिक रामजी ने केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनको हटाये जाने की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेज दी है। संस्तुति की प्रति उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार को भी भेजी गयी है।