झोलाछाप डाक्टर के इलाज से छात्रा की मौत

Uncategorized

हालत बिगडते ही दवा लेने के बहाने भागा डाक्टर

फर्रुखाबाद: झोलाछाप डाक्टर के इलाज से थाना राजेपुर के ग्राम चपरा निवासी रामकुमार की १२ वर्षीय पुत्री सरिता की आज सायं मौत हो गई| पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने के नाम पर हाँथ खड़े कर दिए|

रामकुमार आज सायं पेट दर्द की शिकायत होने पर पुत्री सरिता को दवा दिलाने ले जा रहे थे| ग्राम भुडेरा निवासी झोलाछाप डाक्टर विनोद कुमार कुशवाह ने रामकुमार को रोक लिया और उसके घर पर जाकर सरिता के चार इंजेक्शन लगाकर दवा की खुराक खिलाई| जब सरिता की हालत बिगड गई तो डाक्टर दवा लेने के बहाने बाइक लेकर भाग गया|

रामकुमार सरिता को पड़ोसी गाँव भावन में एक अन्य झोलाछाप डाक्टर रामनिवास के पास ले गए| जिन्होंने सरिता को मृत घोषित कर दिया| सरिता कक्षा ६ में पढती थी| शिकायत मिलने पर एसओ वाईपी शर्मा ने मामले की जांच पड़ताल की| और स्वयं कार्रवाई ना करके सीएमओ से डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करवाने का वायदा किया|