सगाई में दावत खाने के विवाद में फायरिंग से बालक की मौत

Uncategorized

हमलावर गाँव से फरार

फर्रुखाबाद: सगाई में दावत खाने को लेकर हुए विवाद में हुयी फायरिंग से बालक की मौत हो गयी| भयभीत हमलावर गाँव छोड़कर फरार हो गए|

थाना शमसाबाद के गंगा कटरी में स्थित समैचीपुर चितार पंखियों के गाँव में आज सायं नफरत के बेटे एवं बाकर की बेटी की रुकाई के रस्म पर दावत का आयोजन किया गया था| खाना खाने को लेकर विवाद हो गया| और दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट के बाद जवाबी फायरिंग की गयी|

गाँव के कोटेदार रमेश चन्द्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोष मोहम्मद के बेटे के सिर में गोली लगी| भेजा निकल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| लाठी के हमले में जमील खां व इस्माईल घायल हुए हैं| रात १० बजे मृतक व घायलों को ट्रैक्टर से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है|