बकरा काटने के विवाद में दबंगों ने दलित को धुना, आधा दर्जन से अधिक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सासापुर निवासी दलितों को गांव के ही दबंगों ने इस बजह से पीट दिया क्योंकि वह लोग पूजा के लिए बकरे का मीट बना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक सासापुर में कुछ दलित काले खां की पूजा के लिए बकरा काटकर मीट तैयार कर रहे थे। दूसरी तरफ पूजा भी चल रही थी। तभी गांव के शिवभान सिंह भदौरिया पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रपाल, हरिओम, अनूप पुत्रगण मुन्नालाल, विकास पुत्र नरेश आदि लोग आये और पूजा कर रहे अमर पाल पुत्र बलराम कठेरिया, बबलू पुत्र राधेश्याम कठेरिया, बीरेश पुत्र मोहनलाल, पुरुषोत्तम पुत्र मोहनलाल, रामरतन पुत्र मुन्शीलाल, सुधीर पुत्र राधेश्याम, अजीत पुत्र मुन्नालाल को बकरा काटने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर दबंगों ने दलितों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें उक्त लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर थाना मोहम्मदाबाद से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानवीन की। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया।