राशन कार्ड : सॉफ्टवेयर पकड़ेगा फर्जीवाड़ा

Uncategorized

Rashan Card Surveyफर्रुखाबाद: राशन कार्डो में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने खास सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसमें मतदाता परिचय पत्र का नंबर डालते ही आवेदक के असली एवं नकली होने की जानकारी सामने आ जाएगी।

राशन कार्डो के लिए आए आवेदन पत्रों की ऑन लाइन फीडिंग का कार्य चल रहा है। शासन ने निर्देश दे रखे हैं कि मामला चाहे पुराने राशन कार्ड बदलने का हो या नया राशन कार्ड बनाने का। दोनों ही प्रकार के आवेदनों के साथ आवेदक के मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति अवश्य ली जाए। शहरी क्षेत्र में नए राशन कार्ड के लिए पिछले दिनों आवेदन लिए गए थे। 25 अक्टूबर तक चली आवेदन प्रक्रिया में पूर्ति विभाग को हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं।

नए कार्ड जारी करने से पहले शासन, प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिसमें आवेदक के मतदाता परिचय पत्र की संख्या अंकित करने पर उसका पूरा ब्योरा सामने आ जाता है। दरअसल इस सॉफ्टवेयर को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से जोड़ दिया गया है। जिससे परिचय पत्र का नंबर लिखते ही ये पता चल जाता है कि परिचय पत्र किसका है, उसके पिता, पति का नाम एवं पता क्या है।

जाहिर है इससे वे लोग गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाने में सफल नहीं हो सकेंगे, जिन्होंने फर्जी मतदाता परिचय पत्र लगा दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर से फर्जीवाड़ा रुकेगा तथा ऑन लाइन फीडिंग में भी आसानी होगी। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]