कायमगंज नगर पालिका के सभाकक्ष में एसी व आरओ प्लांट के प्रस्ताव पारित

Uncategorized

कायमगंज: नगर पालिका परिषद की गुरुवार को आहूत प्रथम बैठक में सभा कक्ष में एसी व आरओ प्लांट लगाने सहित सात प्रस्ताव पारित किये गये। अध्यक्ष के मासिक भत्ते व सभासदों के यात्रा भत्ते का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हो गया।

बैठक में सभी सभासदों का वेतन/यात्रा भत्ता दिया जाना, नगर पालिका अध्यक्ष को शिष्टाचार व्यय हेतु  5 हजार रूपये प्रति माह, इण्डिया मार्का हेण्डपम्पों की मरम्मत हेतु उपकरणों का क्रय, प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत उपकरणों का क्रय, पंचवर्षीय कर निर्धारण (वर्ष 2013-14) व अन्य प्रस्ताव में प्रकाश एवं हैण्डपम्प के लिए 1लाख 30हजार, सीएफएल, 15केवी जनरेटर  के लिए 70हजार, मीटिंग हाल में एसी, नगर पालिका परिषद में आरओ प्लांट ओैर वाटरकूलर के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये।

 

बैठक में सभासद रश्मि दुबे,दीपक शुक्ला, आमिर खांन , नीरज रस्तोगी, मुकेश गिरि, आलोक कोैशल ,प्रेमकमल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, देवकली शाक्य,जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आदि सभासदों ने इस बैठक में मौजूद रहे।