बुखार में पोलियो वैक्सीन पीने के बाद मासूम हुआ अपंग

Uncategorized

Accidentफर्रुखाबाद: पोलियो की दवा अचानक मजदुर के घर में कहर ढा गयी जब उसे पीने से उसके मासूम बेटे के हाथ पैरो ने ही कम करना बंद कर दिया| मजदूर को अब कुछ भी नही समझ में नही आ रहा है कि पोलियो की दवाई का दोष है या उसके भाग्य का| फिलहाल पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है और महिलाओ ने अपने बच्चो को पोलियो को दवा भविष्य में पिलाने से मना कर दिया है |

[bannergarden id=”8″]
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुवारक निवासी मजदूर रामचेला के 5 वर्षीय पुत्र अभी ने 24 फरवरी को पोलियो की दवाई पी थी| रामचेला ले बताया कि उस समय उसे जोर बुखार के साथ खासी जुखाम भी था और उसका इलाज भी चल रहा था| उसी दिन पोलियो की दवाई पिलाने के लिये टीम पहुंच गयी, उन्हें हमने दवा पिलाने से मना किया लेकिन टीम ने जवदस्ती दवा पिला दी|

रामचेला का आरोप है की पोलियो को दवा पीने के कुछ समय बाद ही अभी की तबियत बिगड़ गयी और उसके शरीर का आधा हिस्से ने काम करना बन्द कर दिया| रामचेला के अनुसार अभी को गलत दवा पिलाई गयी है जिसकी समयावधि खत्म हो चुकी थी| अब मजदूर रामचेला ने इसकी शिकायत प्रशासन से करने की ठान ली है और कहा है की वह दोषियों पर कार्यवाही करा कर ही दम लेगा अभी की अनपढ़ माँ गीता का रो रो कर बुरा हाल है वह सिर्फ प्रशासन को कोसने के लिये मजबूर है |
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]