ट्रेन की चपेट में आने से सिपाही की पुत्री मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड क्रासिंग के पास स्कूल जा रही फायर ब्रिगेड के सिपाही सुरेन्द्र की 14 वर्षीय पुत्री स्नेहा की रेलवे क्रासिंग से निकलते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्नेहा जयनरायन वर्मा रोड स्थित सरस्वती विद्यामंदिर में कक्षा 9 की छात्रा थी। उसके पिता सुरेन्द्र पुलिस लाइन स्थित फायर बिग्रेड में सिपाही के पद पर तैनात हैं। स्नेहा गुरुवार को प्रातः तकरीबन 8 बजे अपने भाई अमन व अंकिता के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। भाई बहन को मार्ग में ही एक प्राइवेट स्कूल में छोड़ने के बाद नेहा अपने विद्यालय के लिए जा रही थी। तभी रेलवे क्रासिंग से निकलते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से स्नेहा गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फतेहगढ़ एक प्राइवेट हास्पिटल में ले गये। जहंा स्नेहा को मृत घोषित कर दिया गया।